देश में बढ़ते भ्रष्टाचार से नाराज युवा वर्ग लोगों की मदद को खुद सड़क पर उतरने को मजबूर;
देश में बढ़ता भ्रष्टाचार देख युवा वर्ग काफी नाराज दिख रहा है, इसी नाराजगी ने वाराणसी के कुछ युवाओं को सड़क पर उतरने पर मजबूर कर दिया है, इन युवाओं के प्रदर्शन का तरीका बिल्कुल इधर है यह गांधी नीति को हिला देने वाला है आइए जानते है क्या है पूरा मामला;

दरअसल करो ना कि संकट की मार झेलने के बाद वाराणसी का एक युवक था जिसमें अंकित कुमार मिश्रा आशुतोष कुमार मिश्रा पुनीत मिश्रा और आकाश श्रीवास्तव आदि ने लोगों की मदद करने की सोची 3 मई 2021 को यह युवा वर्ग रोड पर उतर गया मकसद था हर सामाजिक बुराई को दूर करना ये युवा घर-घर जाकर मदद करने लगे पहले दौर में मास्क और सैनिटाइजर बांटने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया अब यह युवा फिर एक बार चर्चा में आ रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इन युवाओं ने मिशन समाज सेवा नाम की एक संगठन का शुरुआत किया है उनका मानना है देश बढ़ाना है तो पहले समाज को आगे बढ़ाना होगा साथ ही इन युवाओं ने बेटियों की शिक्षा और शादी जो देश का एक बड़ा मुद्दा है उस पर एक मुहिम शुरू किया है गरीब कन्या सक्षम कन्या नामक योजना जिसके अंतर्गत बेटी की शिक्षा से लेकर शादी तक किसी भी तरह की परेशानी में होने पर यह युवा वर्ग उनकी मदद के लिए तत्पर हैं।
“वह परिवार जो गरीबी का मार झेल रहा है और किसी भी तरह बेटी को पढ़ाने या शादी करने का खर्च नहीं उठा पा रहा वह इस योजना का लाभ ले सकता है”_ अंकित कुमार मिश्रा।
इसे भी पढ़िए….वाराणसी में घटा कोरोना संक्रमण का रफ्तार ,युवाओं का बड़ा योगदान, जागरूकता अभियान