गांव-गांव डगर-डगर अब कोरोना पर युवाओं का कहर,
वाराणसी में युवाओं द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान अब असर में है, लोग जागरूक हो रहे हैं। जागरूकता अभियान के तहत ये युवा हर दिन किसी न किसी गांव-कस्बे को टारगेट करते हैं, वहां के लोगों से बात करते हैं और कोरोना वायरस और टीकाकरण की पूरी जानकारी देते हैं।

साथ ही साथ ये मास्क और सैनेटाइजर भी मुफ्त में बाँटते हैं साथ ही ये लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित करते हैं उनका यह अभियान 3 मई को शुरू हुआ था और निरंतर जारी है। उनका कहना है कि “हमने ठाना है, वाराणसी को कोरोना मुक्त बनाना है। और यही संकल्प अगर हर शहर का युवा ले-ले तो चाहे वो प्रयागराज हो,वाराणसी हो या गुरुग्राम पूरा भारत कोरोना से लड़ने में जल्द ही कामयाब हो जाएगा।”

इन युवाओं का नेतृत्व कर रहे अंकित मिश्रा और आशुतोष मिश्रा से हमने बात की उनका मानना है की, कोरोना से लड़ने का यह एक आसान तरीका है की लोगों को जागरूक कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने देश मे महामारी काल में कार्यरत मेडिकल स्टाफ फ्रंटलाइन वर्कर्स की भी सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
ऑक्सीजन की कमी से निपटने को वृक्षारोपण का संकल्प,
साथी आकाश श्रीवास्तव और अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उनका पूरा टीम ऑक्सीजन की कमी को लेकर चिंतित है और वो खुद तो ऑक्सीजन बनाना नहीं जानते पर इसके लिए भी निर्णायक कदम उठाएंगे और एक वृक्षारोपण अभियान चलाएंगे जिसके अंतर्गत खूद उनकी टीम 1000 पेड़ लगाकर लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करेगी। और इसी तरह जब तक कोरोना दम नहीं तोड़ देता जंग जारी रहेगा।
- भारतीय सेना का बढ़ाया हौसला,प्रधानमन्त्री मोदी ने सेना को सौंपा अचुक मार करने वाले अर्जुन टैंक की चाबी ।
- रेल रोककर किसान करायेगे यात्रियों को चाय नाश्ता किसान आन्दोलन में दिखेगा टिकैत का गाँधी निति,
- आईपीएल 2021 में KXIP सबसे अधिक पैसो के साथ उतरेगी इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दाव,
- 18 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह 5 बजे के बाद श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन,
- वाराणसी के कमच्छा में बना उत्तर प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर टॉयलेट ,
Table of Contents
3 thoughts on “2.कोरोना जागरूकता अभियान वाराणसी,”