कानून सबके लिए समान है ,अगर महिला अपराध करें तो उन्हें भी सजा मिले!
महिला : लखनऊ के कृष्णा नगर के अवध चौराहे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें एक लड़की एक कैप ड्राइवर को पिटती हुई नजर आ रही है । दरअसल चलते ट्रैफिक के बीच से वो लड़की रोड क्रॉस कर रहीं थी। इतने में उस कैप से उसकी मामूली – सी टक्कर हो गयी ।

जिसमें न तो उसे ज्यादा चोट आई ना कोई नुकसान हुआ । इतने में लड़की ने उस कैप ड्राइवर को गाड़ी से खींच कर उतारा और उसपर थप्पड़ों की बरसात करने लगी । मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी । जो उस लड़की को रोकने आया उसने उसे भी नहीं छोड़ा ।
कैप ड्राइवर का कहना है कि लड़की ने उसके पैसे भी ले लिए और उसका फ़ोन तोड़ दिया । इतना सब करने पर भी पुलिस ने महिला को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया । उल्टा सामाजिक शांति भंग करने की धारा में उस कैप ड्राइवर को ही जेल में डाल दिया गया ।
जबकी सी सी टीवी फोटेज में ये साफ – साफ देखा जा सकता है कि पूरी गलती उस लड़की की थी । लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्यवाही सिर्फ इस लिए नहीं हुई क्योंकि वो एक महिला है ।भारतीय दण्ड संहिता में स्त्री और पुरुषों के लिए समान दण्ड का प्रावधान है ।
कानून सबके लिए समान है । इसमें लिंग भेद का कोई स्थान नहीं है । फिर क्यों महिलाओं को अपराध में आरक्षण दिया जा रहा है । महिलाओं का स्तर ऊपर उठाने के लिए शिक्षा , खेल और राजनीति में आरक्षण जरूरी है पर गुनाह करने पर भी केवल इस लिए छोड़ देना की वो एक महिला है ये कहाँँ तक उचित है ?
खैर जनता के दबाव में आके अब पुलिस ने उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । उस कैप कैप डाइवर का कहना है कि मेरा जो सम्मान गया है वो मुझे वापस मिलना चाहिए ।
अधिक पढ़िए….अमर उजाला
इसे भी पढ़िए….साड़ी में उड़ाया प्लेन ,बनी भारत की पहली महिला पायलट : सरला ठकराल
Heya i am for the first time here. I found this board and I in finding It
really helpful & it helped me out a lot. I’m hoping to give something again and help others such as you aided me.
Thank you for visiting The Web News we are trying to make your experience even better and in this your support will be very useful.
Thank You!