राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को मिला दूसरा पदक
बर्मिंघम : 28 जुलाई से चल रहे कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारत को दूसरा पदक गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया । पुजारी ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक से जीत हासिल की । इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मलेशिया के मोहम्मद अंजील और सिल्वर मेडल पापुआ न्यू गिनी के मोरे बायु ने अपने नाम किया ।

गुरुराज पुजारी ने 269 किलोग्राम भार , स्नैच में 118 और क्लीन एंड जंक में 151 किलोग्राम भार उठाकर भारत को इस साल के राष्ट्रमंडल खेलों का दूसरा पदक जीता ।
29 साल के पुजारी का भी राष्ट्रमंडल खेलों में यह दूसरा पदक है पहला पदक उन्होंने राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता 2018 में सिल्वर के रूप में जीता था ।
इस साल भारत को पहला पदक संकेत सरगर 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में स्नैच में 113 और क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम उठाकर देश के लिए सिल्वर ले आए । इस मैच में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे ।
75 Views
Reporter Profile

Latest Entries
INDIA2022.11.06कार्तिक पूर्णिमा पर शिव की नगरी में देवता मनाते हैं दिवाली : देव दीपावली
Uncategorized2022.10.10नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री : मुलायम सिंह यादव
Uncategorized2022.09.02मुख्यमंत्री के निर्देश से सख्त दिखा प्रशासन
Politics2022.09.01‘मेक इंडिया नम्बर 1’ और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ , विपक्ष की तैयारी शुरु : मिशन 2024
Table of Contents