856 करोड़ की लागत से महाकाल लोक बनकर तैयार , कैलाश खेर के महाकाल लोक गीत से गूंजेगा महाकाल लोक का द्वार
महाकाल लोक : पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में 856 करोड़ रुपए की लागत वाली महाकाल लोक कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन, प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को समर्पित किए जाने वाले महाकाल लोक के उद्घाटन के लिए व्यापक इंतजाम किए है।

उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर
● क्या है खास : महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, यह मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन नगर में स्थित महाकालेश्वर भगवान का प्रमुख मंदिर है । पुराणों , महाभारत और कालिदास जैसे महाकाव्य की रचना में इस मंदिर का मनोहर वर्णन मिलता है । स्वयंभू , भव्य और दक्षिणमुखी होने के कारण महाकालेश्वर महादेव की अत्यंत पुण्यदयी महत्ता है । इसके दर्शन मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है ।
भोलेनाथ को यहां प्रति दिन अलग – अलग रूपों में सुसज्जित किया जाता है । 11 अक्टूबर को उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 856 करोड़ रुपए के महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण की शुरुआत करेंगे । इस मौके पर गायक कैलाश खेर उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव को समर्पित एक गीत गाएंगे ।

नए कॉरिडोर के निर्माण के मौके पर जय श्री महाकाल गीत की रचना की गई है, जिसे महाकाललोक गीत नाम दिया गया है । परियोजना पर काम करने वाली कंपनी ‘ उज्जैन स्मार्ट सिटी ‘ लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा महाकाल लोक की शुरुआत के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, जिसे प्रधानमंत्री लोगों को समर्पित करेंगे ।
शाम को उज्जैन पहुंचने के बाद वह महाकालेश्वर मंदिर परिसर जा कर पूजा करेंगे, उसके बाद वह नए गलियारे के मुख्य प्रवेश नंदी द्वार पर जाएंगे और गलियारे का उद्घाटन करेंगे । उसी दिन एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा , जिसमें जाने – माने गायक कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित एक विशेष गीत शिव स्तुति गाएंगे , गीत की रचना विशेष रूप से महाकाललोक के निर्माण को चिन्हित करने के लिए की गई है ।
Follow Us : Instagram
तीन वैज्ञानिकों ने अपने नाम किया नोबेल पुरस्कार
…
98 Views
Reporter Profile
Latest Entries
TRENDING2022.10.10Mahakal Lok : महाकालेश्वर धाम का महाकाल लोक बनकर तैयार, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण
World2022.10.073 scientists won the Nobel Prize, तीन वैज्ञानिकों ने अपने नाम किया नोबेल पुरस्कार
INDIA2022.10.02गांधी जी के नारे और उनका महान व्यक्तित्व Gandhiji’s slogans and his great personality
Table of Contents