राष्ट्रमंडल खेल का समापन , भारत ने जीते 22 स्वर्ण सहित 61 पदक
बर्लिग़म : पिछले 11 दिनों से चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 समाप्त हुआ । अंतिम दिन भी भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण 1 रजत और 1 कांस्य अपने नाम किया । पूरे खेल में भारत ने कुल 61 पदक जीते जिसमें 22 सोना , 16 चांदी और 23 कांस्य शामिल है । देश का स्कोर बोर्ड में चौथा स्थान रहा ।

ऑस्ट्रेलिया 178 पदक के साथ पहला , इंग्लैंड को 176 के साथ दूसरा और कनाडा को 92 के साथ तीसरा स्थान मिला । हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान 8 पदक लेकर 18 स्थान पर बना रहा ।

आखिरी 6 पदक
अंतिम दिन एकल महिला बैटमिंटन में पीवी सिंधू ने , एकल पुरूष बैटमिंटन में लक्ष्य सेन ने , एकल पुरूष टेबलटेनिश में शरत कमल ने साथ ही युगल पुरूष बैटमिंटन में सात्विक सेराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी में सोने पर कब्जा किया । वहीं भारतीय हॉकी टीम ने चांदी और एकल पुरूष टेबलटेनिश में साथियां गंगाशेखर ने कांस्य से देश का मान बढ़ाया । आखिरी के 6 पदक के साथ इस प्रतिस्पर्धा का अंत हुआ ।

किसमें किसको क्या मिला
देश के चल रहे अमृत महोत्सव को खिलाड़ियों ने तौफो से भर दिया ।राष्ट्रमंडल खेल का ये सफर भारत के लिए यादगार रहा । इसमें कई रिकॉर्ड टूटे , बहुत से नए रिकॉर्ड बने । खेल में भारत का खाता वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर के चांदी से खुला । जिसे पीली चमक दी नारीशक्ति मीराबाई चामू ने । इसके बाद भारत ने अपना जलवा आखिरी दिन तक बनाये रखा। देश पदक दर पदक आगे बढ़ता रहा ।:
- 22 स्वर्ण मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट , नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत ने देश को स्वर्णिम उपहार दिए ।
- 16 रजत : तो संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम ने चांदी की चमक बिखेरी ।
- 23 कांस्य : गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान ने कांस्य से देश को खुश किया ।
रिकॉर्ड तोड़ना अभी बाकी
इससे पहले 2010 नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल प्रतियोगिता भारत के लिए सबसे सफल संस्करण साबित हुआ । जिस रिकॉर्ड को तोड़ना अभी बाकी है । इसमें भारत स्कोरबोर्ड पर दूसरा स्थान था । देश ने 39 स्वर्ण 26 रजत व 36 कांस्य सहित 101 पदक जीते थे ।
71 Views
Reporter Profile

Latest Entries
INDIA2022.11.06कार्तिक पूर्णिमा पर शिव की नगरी में देवता मनाते हैं दिवाली : देव दीपावली
Uncategorized2022.10.10नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री : मुलायम सिंह यादव
Uncategorized2022.09.02मुख्यमंत्री के निर्देश से सख्त दिखा प्रशासन
Politics2022.09.01‘मेक इंडिया नम्बर 1’ और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ , विपक्ष की तैयारी शुरु : मिशन 2024
Table of Contents