इन दिनों पाकिस्तान के बद से बदतर हो रहे आर्थिक हालात के बीच, अब आवाम उठा रही हैं आवाज। विपक्षी पार्टी अवामी मुस्लिम लीग के नेता राशिद अहमद ने शहबाज शरीफ सरकार पर आर्थिक मुश्किलों से निपटने में नाकाम होने का आरोप लगाया।
रविवार के दिन शेख राशिद अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा – कहां गया चीन , कहां गया दुबई ,कतर और सऊदी अरब। कोई नहीं आया आगे मदद के लिए।
आवाम मुस्लिम लीग और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीप -ए- इंसाफ का सहयोगी दल है। साथ ही शेख राशिद अहमद पूर्व इमरान सरकार में गृह मंत्री थे।
वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF )का 6 बिलियन डालर का बेलआउट भी पाकिस्तान नहीं पहुंचा है। पाकिस्तान ने IMF के कई शख्त शर्तो को लागू किया है। इसके चलते पाकिस्तान के लोगो की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। वहीं पाकिस्तान हर दिन रुपए की कीमत की गिरावट का नया रिकॉर्ड बना रहा है।
सरकार ने आश्वासन देते हुए कहा ,आईएमएफ के पैकेज आने के बाद रुपए की कीमत सभल जाएगी। लेकिन lMF का पैकेज कब आएगा इसकी कोई स्पष्टता नहीं है।
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा ने देश की आर्थिक स्थिति के बिगड़ते हालात को लेकर कई बार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की थी। पाकिस्तान के हालात बिगड़ते देख जनरल बाजवा ने कुछ दिनों पहले अमेरिका से गुजारिश की थी, कि वह पाकिस्तान को आईएमएफ से कर्ज़ दिलाने में अपने प्रभाव का प्रयोग करें।
पाकिस्तान के साथ समझौते के तहत आईएमएफ ने कर्ज की पहली किस्त 1.2 बिलीयन डॉलर जारी करने पर राजी हुआ था। लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के कारण इसमें भी आईएमएफ देरी कर रहा है।
65 Views
Reporter Profile
Latest Entries
INDIA2022.08.08ज्ञानवापी- ” देवता नाबालिक होते हैं”कह हिंदू पक्ष ने किया कोर्ट मे अर्जेंट आवेदन
INDIA2022.08.06हरियाणा- गृह मंत्री विज ने कसा कांग्रेस पर तंज “लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे ,बच जाऊं कैसे”
Economics2022.08.03श्रीलंका – विक्रमसिंधे ने जताया पीएम मोदी का आभार
Economics2022.08.02पाकिस्तान में उठा सवाल- आर्थिक संकट के वक्त क्यों नहीं आया कोई ‘दोस्त’
Table of Contents