कोरोना जागरूकता अभियान वाराणसी : जिला अधिकारी के द्वारा दिये गए निर्दोषों का पालन करते हुए नागरिक सुरक्षा के सध्यसो ने बटा मास्क और किया जागरूक
कोरोना महामारी में सरकारी कर्मचारी अपनी और से मदद करने का प्रायास कर रहे है, वाराणसी में डिवीजनल वार्डन श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व नाटीइमली, ईश्वरगंगी लेबर कालोनी क्षेत्र में बिना मास्क में घूम रहे लोगों को हिदायत देने के साथ जागरूक भी किया,
कोरोना जागरूकता अभियान के तहत वहां के लोगों से बात करते हैं और कोरोना वायरस और टीकाकरण की पूरी जानकारी भी दी।
इस जागरूकता अभियान में उनका साथ दे रहे DDW श्री राजेश सेट , पोस्ट वार्डन भारत लाल जी,पोस्ट वार्डन भैरव प्रसाद जी, पोस्ट वार्डन अनिल शर्मा जी, डिप्टी पोस्ट वार्डन, अजय सिंह, सेक्टर वार्डन अश्वनी पाण्डेय, सेक्टर वार्डन राकेश गिरी, अतुल शर्मा, अमन अग्रहरि, बृजेश शर्मा, विनीत मौर्य आदि लोगों ने सहयोग दिया ।
वाराणसी, The web News
साथ ही साथ ये मास्क और सैनेटाइजर भी मुफ्त में बाँटें साथ ही ये लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया उनका यह अभियान 14 मई को शुरू हुआ था और निरंतर जारी है। उनका कहना है कि “हमने ठाना है, वाराणसी को कोरोना मुक्त बनाना है।



53 Views
Reporter Profile
-
Born : Varanasi, Utter Pradesh, India
Education : Honours in Mass communication ( MGKVP Varanasi ) CEO & Board member : The Web News
Latest Entries
World2023.02.07तुर्की- सीरिया भूकंप: डच शोधकर्ता ने 3 दिन पहले घातक भूकंप की भविष्यवाणी की थी : Turkey-Syria Earthquake
World2023.01.31ChatGPT ने तोड़े 10 लाख यूजर्स के सारे रिकॉर्ड : OpenAI’s ChatGPT Breaks all record 1 million user
INDIA2023.01.04eSIM क्या है यह 2023 की नई हकीकत है।
INDIA2022.12.23ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7:Omicron sub-variant BF.7?
Table of Contents