आखिर कहाँ जा रहा केंद्र का पैसा :केजरीवाल

मोदी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से हमालवर अंदाज में पूछा आखिर केंद्र का पैसा जा कहाँ रहा है । केजरीवाल ने कहा मोदी सरकार गरीबों के मिलने वाली मुफ्त सुविधाओं का विरोध कर रही है । सैनिकों को पेंशन देने से बचने के लिए अग्निपथ योजना लाई गई हैं । मनरेगा के मजदूरों को मिलने वाले सौ दिन के दिहाड़ी को भी 25 % कम कर दिया गया है ।क्या सरकार की आर्थिक हालत बहुत खराब है ।

1263204
zee news

जनता को ठगा हुआ महसूस हो रहा : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा जनता खुद को ठगा हुआ अनुभव कर रही है । जहाँ  एक और सरकार ने गरीब जनता के  खाने पर भी टेक्स लगा दिया गया है । अब गेहूँ से ले कर गुड़ तक सब पर कर देना होगा । केजरीवाल वाल ने दावा किया कि वहीं दूसरी ओर  सरकार ने अमीरों के दस हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किये है । साथ ही कई कंपनियों को करों में भी छूट दी है ।

8 वेतन आयोग का गठन भी पैसे के अभाव में रुका

सरकार पैसा न होने के कारण 8 वेतन आयोग का गठन भी नही कर रही है । जिससे कर्मचारियों के वेतन की बढ़ोत्तरी रुकी हुई है ।  साथ ही सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में मुफ्त शिक्षा और इलाज को बंद करने पर जोर  दिया जा रहा है । राज्यों को मिलने वाले कर के पैसे में भी कटौती की जा रही है । केंद्र सरकार हर बार पैसे न होने का बहाना बना रही हैं । इनका पैसा जा कहाँ रहा है ।

केजरीवाल का ये बयान प्रधानमंत्री के पानीपत के उस भाषण के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में अपनी राजनीति चमकाए के लिए  मुफ्त पेट्राल – डीज़ल देने की घोषणा करने वाले लोग आत्मकेंद्रित होते है ।  ये लोग देश के बच्चों का अधिकार छीन लेंगे । मोदी में कहा था कि मुफ्त के उपहार देने राष्ट्र हित में नहीं है । ये देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकता है । करदाताओं पर बोझ बढ़ता है। 

Table of Contents

Scroll to Top