अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन

अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन,फिल्म “छिछोरे” में किया था काम

अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन,फिल्म “छिछोरे” में किया था काम ,मराठी एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल न सिर्फ मराठी सिनेमा की बल्कि हिंदी सिनेमा की भी जानी मानी एक्ट्रेस में से एक थी। मंगलवार को अभिलाषा पाटिल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खबर है कि अभिलाषा किसी फिल्म के शूटिंग के लिए वाराणसी गई थी, वहा से मुम्बई वापस लौटी तो उनको कोरोना के लक्षण महसूस हुए जांच कराने पर पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है। अभिलाषा पाटिल पिछले कुछ दिनों से आईसीयू (ICU) में एडमिट थी मंगलवार को वह कोरोना से जंग हार गई।

अभिलाषा पाटिल मराठी सिनेमा का बड़ा नाम है। वह कई मराठी फिल्मों – ते अठ दिवस, परवश,और तुझा माझा अरेंज मैरेज जैसे कई फिल्मों में काम कर चुकी है। वही हिंदी फिल्मों की बात करे तो “छिछोरे, मलाल, गुड न्यूज,और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है अभिलाषा के मौत की खबर सुनते ही उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Table of Contents

Scroll to Top