मंगल पर जीवन की तलाश में नासा द्वारा भेजे गए परसिवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर करीब 6.5 मीटर तक की राइड की। इसे लेकर वैज्ञानिकों में उत्साह देखने को मिला।
दरअसल, 18 फरवरी 2021 को रोवर परसिवरेंस के जेजेरो क्रेटर मार्स पर लैंडिंग के बाद ये उसकी पहली राइड थी, 4 मार्च 2021 को उसने ग्रह की सतह पर यह दूरी तय की, नासा द्वारा जारी तस्वीरों में रोवर परसिवरेंस के पहियों के निशान देखने को मिलते है। नासा के इस मिशन का मकसद मंगल पर जीवन और पानी का तलाश करना है ।
नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि रोवर की पहली राइड भले ही थोड़ी दूरी की रही हो पर जब हम पानी की मौजूदगी का पता लगायेंगे तो ये 200 मीटर तक की दूरी तय करेगा।
कैसे काम करेगा रोवर परसिवरेंस ;
इस मिशन के डिप्युटी मिशन मैनेजर राबर्ट हाॅग का कहना है कि परसिवरेंस मंगल की सतह को ड्रिल करके नमुने जुटायेगा ।
रोवर में लगे उच्च क्षमता वाले कैमरों से तस्वीरें ली जाएगी और उनका अध्ययन किया जाएगा, रोवर मे लगे रोबोटिक आर्म की मदद से यह जरूरी नमूनों को सावधानी से उठाकर उन्हें संग्रहित करेगा।