100 से 60 -65 हो सकता है पेट्रोल – डीजल : नितिन गडकरी

नितिन गडकरी का फॉर्मूला 60 -65 रुपये लीटर हो सकते हैं तेल

पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है । पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं । एक ओर कोरोना के कारण रोजगार ठप्प है, तो दुसरी ओर महंगाई बढ़ती ही जा रही है । लोगोंं का जीना दुस्वार से होने लगा है। बीते कई महिनों पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल ही आ रहा है । पेट्रोल100 से ऊपर तो डीजल 90 पार बिक रहा है ।

petrol diesel 1620796522
thewebnews.in

सरकार इसकी वहज अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को बता रही है । बात दे कि भारत को अपनी जरूरत का कुल 80 प्रतिशत तेल विदेशों से खरीदना पड़ता है ।

पेट्रोल 28 पैसे बढ़ा , डीजल के दाम के 16 पैसे की गिरावट

12 जुलाई यानी आज एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की, पेट्रोल दाम 28 पैसे बढ़ा वहीं डीजल के दामों ने लगातार दूसरी गिरावट हुई । डीजल के दाम 16 पैसे गिरे इससे पहले अप्रैल में 14 पैसे कम हुआ था डीजल ।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल -डीजल के दाम

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली101.1989.72
मुंबई107.2097.29
चेन्नई101.9294.24
कोलकाता101.3592.81
बेंगलुरु104.5895.09
भोपाल109.5398.50
चंडीगढ़97.3789.35
रांची96.1894.68
लखनऊ98.2990.11
पटना103.5295.30
thewebnews.in

बता दे कि विदेश मुद्रा दरों के साथ अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल के मूल्य प्रति दिन घटते – बढ़ते रहते है । तेल कंपनियां प्रतिदिन के मूल्यों की समीक्षा करने के बाद तेल की कीमतों को तय करती है । इंडियन ऑयल , भारतीय पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों के पेट्रोल और डीजल के दाम की जानकारी को अपडेट करती है ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान , 60- 65 रुपये लीटर तेल का फॉर्मूला

कोरोना काल में मंहगाई जब आफत बन कर टूट रही है । ऐसे मेंं पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ये बयान राहत देने वाला है ।

हालही में गडकरी का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि जल्द ही हम लोग पेट्रोल पंप पर एथेनॉल की सुविधा देगे जो पेट्रोल और डीजल से सस्ता होगा ।

नितिन गडकरी ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है। लोग बढ़ती कीमतों से परेशान है । आंदोलन कर रहे हैं । इसीलिए हम लोग आने वाले वक़्त में एसी सुविधा देगे की पेट्रोल पंप पर एथेनॉल का विकल्प हो । पेट्रोल की कीमत 100 लीटर से ज्यादा है जबकी एथेनॉल 60 से 65 रुपये लीटर होगा ।

क्या है एथेनॉल

एथेनॉल या इथेनॉल आज कल चर्चा का विषय है । इसे ग्रीन फ्यूल भी कह सकते है । ये एक इकोफ्रेंडली फ्यूल है । अगर आसान भाषा में समझे तो एथेनॉल एल्कोहल है । जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ी में ईंधन की तरह प्रयोग किया जा सकता है । एथेनॉल का उत्पादन मुख्यतः गन्ने से किया जाता है लेकिन शर्करा वाले अन्य फसलों से भी इसका उत्पादन किया जा सकता है । सरकार इसे चावल से उत्पादित करने की तैयारी में है ।

एथेनॉल के इस्तेमाल से 35 प्रतिशत कम कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन होता है । यह कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड को भी कम करता है । इसके अलावा एथेनॉल हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन भी कम करता है । इसमें 35 फीसदी ऑक्सीजन होता है । इसको इस्तेमाल से नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन में भी गिरावट आती है ।

सरकार ने 2023 तक पेट्रोल में 20 फीसदी तक एथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रहा है । जिससे सरकार को कच्चे तेल खरीदने से थोड़ी राहत मिलेगी।

Table of Contents

Scroll to Top