नई दिल्ली :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को कोरोना संकट पर फ़ोन कॉल केे जरिये कुछ अहम बातें हुई |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन केे बीच सोमवार रात तकरीबन 10 बजे फ़ोन पर बातचीत हुई, दोनों नेताओं के बीच भारत और अमेरीका में बढ़ते कोरोना संकट पर चर्चा हुई, बातचीत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा की, हम लोगों ने दोनों देशों में उत्पन्न कोरोना संकट पर काफ़ी विस्तार से चर्चा की | हमने चर्चा के दौरान वैक्सीन के लिए कच्चे माल और दवाओं की आपूर्ति को लेकर गंभीरता से बातचीत की है। इसके अलावा पीएम मोदी ने इस संकट की स्थिति में बात करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन का धन्यवाद भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन केे बीच ये भी तय हुआ की कोरोना संकट से निपटने के लिये दोनों लगातार संपर्क में रहेंगे |