असम :- बुधवार सुबह करीब 7:51 बजे असम केे सोनितपुर, गुवाहाटी और तेजपुर में 6.4 तीव्रता केे झटके महसूस किये गये |
बताया जा रहा है की बुधवार सुबह आये भूकंप से असम में कई घरो केे दीवार ढह गये और कई जगह सङक फट गई |रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गयी | भूकंप की जानकारी होते ही वहाँ पर अफरातफरी मच गयी, लोग तुरन्त घरो से निकलने लगे और काफ़ी देर तक दहशत का माहौल बना रहा |
भूकंप के झटके से फटी सङक भूकंप के झटके से ढही दीवार
असम के अलावा बिहार और उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया|