वाराणसी:कोरोना महामारी को देखते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक , स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, व्यवसायिक एवम शोध प्रवेश परीक्षा (सत्र 2021-22) का फॉर्म भरनेे की अंतिम तिथि 18 मई तक बढ़ा दी गई है व 21 मई से 2 जून तक विलंब शुल्क केे साथ आवेदन कर सकते है प्रवेश परीक्षा का फॉर्म 3 अप्रैल से ही भरे जा रहे है आवेदन फॉर्म ऑनलाइन होने के बावजूद गत वर्षो की तुलना में आवेदको की संख्या काफी कम है छात्र छात्राओं का कहना है कि जादातर साइबर कैफे बंद है जिसके कारण कारण फॉर्म भरनेेेे में परेशानी हो रही है