अब पठान बंधु भी आये आगे मुफ्त में कराएंगे संक्रमितों को भोजन…

नई दिल्ली :- कोरोना की दूसरी लहर ने भारत की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में कोई बड़ा सेलिब्रेटी हो या कोई आम जन अपने देश को इस महामारी से बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के दो पूर्व खिलाड़ी पठान बंधु यानि इरफ़ान पठान और युसूफ पठान कोरोना संक्रमितों के मदद लिये आगे आये है। भारत के पूर्व हरफ़नमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने कहा कि उनकी अकादमी दक्षिण दिल्ली में कोरोना मरीज़ो को मुफ्त में भोजन मुहैया कराया जायेगा।

इरफ़ान पठान ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा, “देश भर में कोरोना महामारी कि दूसरी लहर चल रही है और ऐसे में जरूरतमंदो कि मदद करना हमारा फर्ज़ है इसी से प्रेरित होकर क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान ( सीएपी ) दक्षिण दिल्ली में ज़रूरतमंदो को मुफ्त भोजन मुहैया कराएगी। “

बता दें कि पिछले साल भी महामारी में पठान बन्धुओं ने 4000 मास्क बांटे थे और इस दौरान लगातार लोगों के लिये मदद जुटाने में लगे रहे।

Table of Contents

Scroll to Top