एमपी में 15 मई तक का लॉकडाउन,
भोपाल: देशभर में कोरोना का कहर जारी है जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना को हारने का सिर्फ एक ही उपाय है की हम उसका चेन तोड़ दे। सीएम ने किल कोरोना–2 अभियान के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की। तथा कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं व्ययव्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप के मंत्रीगण एवं अधिकारिओ के साथ बैठक भी की। सीएम ने लोगो से आग्रह करते हुए कहा कि इस महीने किसी भी शादी विवाह जैसे आयोजनों में जाने से बचे। यह मानवता पर संकट है इसमें हम सबको एकजुट होकर कोरोना को हराना होगा।उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पतालों में इलाज के लिए अधिक पैसे मागने की शिकायत भी आ रही है,इलाज के नाम पर पैसे लूटने वालों को मैं छोडूंगा नही।जिन गांवों में अधिक कोरोना सक्रमित है इस गांव में मनरेगा का काम बंद रहेगा।और उन्होंने बताया कि प्रत्येक गरीब परिवार को सरकार के तरफ से निशुल्क राशन दिए जा रहे है, जिसके लिए किसी भी पर्ची, अंगूठे का छाप या आधार नंबर देने की कोई आवश्यकता नही है।और 15 मई तक सभी को सरकार का साथ देने को भी कहा।