केवल पांच रोजेदार ही अदा कर पाएंगे अलविदा जुम्मे की नमाज़,
वाराणसी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए DM ने अलविदा जुम्मे की नमाज़ को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है ।इसके अनुसार इमाम सहित केवल पांच नमाजी ही एक साथ आखिर जुम्मे की नमाज़ अदा कर पाएंगे । आज रमजान के पाक महीने का आखिरी जुम्मा है । इसके बाद ईद आयेगी ।
सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी ने जूम एप के माध्यम से मुस्लिम बुद्धिजीवियों से बातचीत में कहा है कि अलविदा जुमा पर लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। घरों में रहकर खुदा को राजी करें। यह भयावह दौैर चल रहा है। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के सरपंच नदीम नूर ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। इसलिए अनुशासित रहते हुए घरों में रहकर नमाज अदा करें। इस दौरान इरफान कुरैशी, यासीन सिद्दीकी, दाऊद इकबाल, हाजी युनुस, हाजी मुकीम, सईद अहमद, अंसार भाई, चौधरी मलिक आदि थे। जमीतुल कुरैश के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने कहा है कि जुमे पर गाइड लाइन का पालन करें।