3.लॉकडाउन में भी खुली दुकानें ; वाराणसी

1.लॉकडाउन में भी खुली दुकानें ; वाराणसी

D M के सख्त गाइडलाइन के बाद भी वाराणसी में कई जगहों पर गैर जरूरी दुकाने खुली मिली जिसे पुलिस को जबरन बंद करना पड़ा ।

लॉकडाउन में भी खुली दुकानें , राजातालाब , कंसेठी , विशेश्वरगंज , गोदौलिया सभी जगह पर पुलिस ने काटे चालान तो वही पंचकोशी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी । जिला प्रशासन जिले की ऐसी स्थिति को देखकर परेशान है ।कोरोना के इस कहर के बीच लोगों की ऐसी लापरवाही चिन्ता का विषय है ।

Screenshot 20210508 185609 Chrome

2.जिला प्रशासन सख्त,

जिले में अब प्रशासन सख्त दिख रहा है । वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 नियमों का पालन कराएं। बिना मास्क के मिलने वालों का चालान करें। बाजार में यह भी देखें कि कहां भीड़ उमड़ रही है। सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराएं। इसके लिए गठित टीम-9 प्रभावी कार्रवाई करें। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर 10 मई सुबह 7 बजे तक वाराणसी में बंदी है। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को तय समय तक खुले रहने की छूट है।

Screenshot 20210508 184607 Chrome

Table of Contents

Scroll to Top