कोरोना से मरती मां, बेटे ने वीडियो कॉल पर गया – तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई ,कोरोना से मरती मां देखता रहा बेबस बेटा
कोरोना से मरती मां देखता रहा बेबस बेटा भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर किसी तबाही से कम नही है। देश में रोजाना कोरोना संक्रमण के लाखो मामले देखने को मिल रही है , और कोरोना से हो रही मौतें लोगो के मन में भय पैदा कर रही है। वही किसी भी कोरोना मरीज की हालत बिगड़ने पर उनके परिजनों के मन में उन्हें खो देने का डर बैठ जाता है।
इन सब के बीच मरीज के परिवारों की बेबसी को कोरोना वारियर्स भी देखते है और उन्हें लोगो से साझा भी करते है।ऐसी ही एक कोरोना वारियर्स डॉ दिपसिखा घोस ने अपने अस्पताल में हुई घटना को साझा करते हुए ट्वीट किया।
दिपसिखा घोस ने ट्वीट कर लिखा–
आज अपनी सिफ्ट पूरी करने से ठीक पहले मैंने कोरोना के चलते, अपनी आखिरी सांसें गिन रही एक महिला के बेटे ने को वीडियो कॉल किया। हम अपने अस्पताल में अक्सर ये करते है ताकि किसी की आखिरी इच्छा पूरी की जा सके। महिला के बेटे ने मुझसे कुछ मिनट मांगे और वीडियो कॉल पर ही अपनी मरती मां के लिए उसने गाना गया।
उन्होंने अगले ट्विट में लिखा– महिला के बेटे ने अपनी मां को देखते हुए गाया– तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई , मैं फोन लेकर उसे और उसकी मां को देखते हुए खड़ी थी। स्टाफ की नर्स भी आकर चुपचाप आसपास खड़ी हो गई।
उनका बेटा गाना गाते–गाते फुट फुट कर रोने लगा और उसने थैंकयू बोल कर फोन काट दिया। इसके बाद मैं और सभी नर्स वही नम आखों के साथ खड़े रहे और डायलिसिस यूनिट अलार्म बजने पर सभी अपने अपने मरीजों के पास चले गए। इस गाने का मतलब हम सभी के लिए पूरी तरह बदल गया।
कोरोना से सर्वाधिक मौते भारत में
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब भी जारी है। हालाकि मरने वाले मरीजों में कमी आई है लेकिन नए केस अब भी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश आज 362406 ने मरीज मिले जबकि 4126 मरीजों दे जन गवाई, साथ ही 1 93 82 642 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। भारत में 3707099 से अधिक एक्टिव केस है।
आपको बता दे की अभी तक भारत में जितने भी कोरोना से मौते हुए या हो रहे है उसके सामने अमेरिका, ब्रांजिल जैसे देश काफी पीछे है। जिसका साफ अर्थ है की कोरोना से सर्वाधिक मौतें भारत में हुई है। भारत में सर्वाधिक केश महाराष्ट्र से आ रहे है। कोरोना से हर तीसरी मौत भारत में हो रही है।