मुख़्तार के करीबी मेराज खान समेत तीन की हत्या,चित्रकूट जेल में गैंगवार
चित्रकूट जेल में गैंगवार :- शुक्रवार को चित्रकूट जेल में जमकर गोलियां चली। बताया जा रहा है की मुख़्तार के करीबी माने जाने वाले मेराज खान और मुकीम उर्फ़ काला की अंशु दीक्षित से किसी बात को लेकर हुई बहस कब गोलियों की तड़तड़ाहत में बदल गयी पता ही नहीं चला।
जैतपुरा थाने में मेराज पर कई मुक़दमे दर्ज़ है। बता दें की कुछ दिनों पहले ही वाराणसी में अशोक विहार कॉलोनी फेज – 1 में स्थित मेराज खान के आवास पर पुलिस प्रशासन द्वारा बुलडोज़र चलाया गया था। शुक्रवार को हुए गैंगवार में चित्रकूट जेल में दर्ज़नों गोलियां चली बताया जा रहा है की अंशु दीक्षित ने मेराज और मुकीम की हत्या की और अन्य कैदीयों को भी मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने अंशु को रोकने का पूरा प्रयास किया पर उसके न मानने के कारण पुलिस को उस पर फायरिंग करनी पड़ी जिसमे वह भी ढेर हो गया। फिलहाल जेल में काफ़ी पुलिस फ़ोर्स तैनात कि गयी है।
गैंगवार के बाद जेल में तैनात पुलिस बल
इसे भी पढिये….क्या है नारद जांच ?