कजाकिस्तान ने भारत के मदद को बढ़ाये हाथ, भेजे 7.5 लाख मास्क और 105 वेंटीलेटर…

कजाकिस्तान ने भारत के मदद को बढ़ाये हाथ,

नई दिल्ली :- देश में कोरोना विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में हर देशों से जो भी मदद हो पा रहा है। वो उसके लिये आगे आ रहे है। इसी क्रम में कजाकिस्तान ने भारत को कोरोना संकट से लड़ने में मदद करते हुए 7.5 लाख मास्क और 105 वेंटीलेटर भेजे है।

कोरोना कि इस दूसरी लहर ने मानो भारत के स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम का कमर तोड़ कर रख दिया है। ऐसे में अन्य देशों ने भारत के मदद के लिये हाथ आगे बढ़ाये है। हर देश भारत को इस कोरोना महामारी से निपटने के लिये अपना हर संभव मदद कर रहा है। और इसी क्रम में कजाकिस्तान ने भारत को इस कोरोना महामारी से निपटने के लिये 7.5 लाख मास्क और 105 वेंटीलेटर भारत भिजवाये है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात कि जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए….कोरोना से जीते तो साईटोकाइन स्टार्म से हार गए जिंदगी

Table of Contents

Scroll to Top