एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए 20 जून तक करे आवेदन, एसबीआई में आवेदन की तिथि बढ़ी
एसबीआई में आवेदन की तिथि बढ़ी , भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 20 जून तक बढ़ाई। जिन उम्मीदवारों ने अभी भी जूनियर असोशिएट क्लर्क पदो (ग्राहक सहायता और बिक्री ) के लिए आवेदन नही किया है, तो एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट http://SBI.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।आपको बता दे की, 27 अप्रैल 2021 को आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसकी अंतिम तिथि 17 मई तक थी, लेकिन अब 20 जून तक आवेदन कर सकते है।
रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को उम्र 1 अप्रैल 2021 को 20 साल अधिक व 28 साल से कम होनी चाहिए।सभी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन तभी पूरा होगा जब उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करेगा।
इसके अलावा दस्ततावेजो के सत्यापन के बिना आनलाइन परीक्षा में प्रवेश नही दिया जायेगा। आवेदन करते समय इन बातो का ध्यान रखे की एक उम्मीदवार का एक से अधिक आवेदन जमा नही किया जाएगा। आवेदन के लिए भुगतान किया गया आवेदन शुल्क वापस नही किया जाएगा। आवेदन का प्रिंटआउट और शुल्क की रशीद अपने पास रखे, की भी जमा नही करना हैं। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमे कोई सुधार/ संशोधन नही किया जा सकता।
ऐसे समझे परीक्षा पैटर्न
SBI ki जूनियर आसोशिएट क्लर्क भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं को प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा से होकर गुजरना होगा। बता दे की प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रस्न पूछे जायेंगे। जिसमे इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, और रिजिनिंग विषय सामिल है। वही मेंस परीक्षा में 190 प्रश्न होंगे, जिसे हाल करने के लिए दो घंटे 40 मिनट का समय दिया जायेगा। यह परीक्षा 200 मार्क्स के होंगे। जिसमे जनरल इंग्लिश को छोड़कर अन्य सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। जनरल अवेयरनेस/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड , रिजाइन एबिलिटी, और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्न पूछे जायेंगे।
इसे भी पढ़िए….केरल के नए मंत्रिमंडल में होंगे 21 मंत्री