कोरोना ने छीने जिनके माँ – बाप , सरकार करेगी अब उन अनाथ बच्चों को पुनर्वास
जिन अनाथ मासूमों को पता तक नहींं की दुनिया क्या है ।इस कोरोना ने उनसे उनकी दुनिया ही छीन ली है । करोना से जिन लोगों की मौत हुई है और हो रही है उनमें से कइयों के छोटे -छोटे बच्चे हैं जो अभी ठीक से चलना , बोलना भी नहींं जानते है । अब वो अपने माँ की ममता और पिता के दुलार से वंचित हो चुके हैं । वो अनाथ हो चुके है ।
अनाथ बच्चों को देश भर से प्यार और सहानभूति मिल रही हैं ।लोगों उन्हें गोद लेना चाहते हैं । लोगों का ये व्यवहार सम्माननीय है । किंतु हमारे समाज में ऐसे भी लोग रहते हैं जो इन बच्चों को सहानभूति के लिए नहीं अपितु लाभ के लिए अपनाना चाहते होंगे । इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर केंद्र सरकार ने इन बच्चों के पुनर्वास की योजना बनायी है । बच्चों का पुनर्वास जिला स्तर पर होगा ।
महिला विकास एवं बाल कल्याण मंत्रालय के निर्देश
सोशल मीडिया ऐसे बच्चों को गोद लेने के प्रस्ताव की जो बाढ़ आ गयी है उसे लेकर महिला विकास एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने सार्वजनिक सूचना जारी की है कि लोगों ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल ना हो और ना ही उसे बढ़ावा दे जो कानूनी प्रावधानों के खिलाफ हो ।
मंत्रालय का आदेश है कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना के कारण अपने माता पिता को खोया है उन्हें24 घंटे के अंदर जिला बाल कल्याण समिति के सामने लाया जाए ।
समिति उन बच्चों के तात्कालिक जरूरतों को पूरा करें तथा उनके पुनर्वास की योजनाएं बनाये ।
मंत्रालय का कहना है कि समिति यह निर्णय करेंगी की उन बच्चों को गोद दिया जाएगा या किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था में देखभाल के लिए भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़िए….अब Starlink को टकर देगा jio fiber