PF धारकों के लिए राहत की खबर
EPFO की तरफ से PF धारकों के लिए राहत की खबर अगर आप भी हैं PF धारक और आप का मासिक वेतन 15000 से कम है तो EPFO ने PF धारकों और ऐसे कर्मचारियों के लिए कोविडि सहायता के रूप में एडवांस देने का फैसला किया है।
दरअसल कोरोना महामारी मे सबसे ज्यादा नुकसान मासिक वेतन पाने वाले गैर सरकारी कर्मचारीओं का हुआ है सरकार इनका हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है ऐसे मे पिछले साल के ही तरह इस साल भी ऐसे कर्मचारी जो 15000 या उससे कम वेतन पाते है और पी.एफ. धारक है तो श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ऐसे कर्मचारीओं को सहायता के रूप में कोविड एडवांस देने का फैसला किया है। साथ ही EPFO ने नये क्लेम का भुगतान तुरंत करने का तैयारी किया है जिससे आवेदन के 3 दिन के भीतर रूपये खाता धारक के खाते में आ जाएगा, जो पूरी तरह नाॅन-रिफंडेबल होगा।
इसे भी पढ़िए….क्या है MIS-C जो बच्चों के लिए बन सकता है, काल!