कोलकाता :- केंद्र सरकार के टकराव के बीच अब बंगाल में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के जगह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर होगी। अब तक टीका लगने के बाद भेजे जा रहे सर्टिफिकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी होती थी। परंतु, अब वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण में 18-44 उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर लगाई जा रही है।
बता दें कि ममता लगातार केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठा रही है और सभी लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन देने की मांग कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर तृणमूल ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। तृणमूल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कोविड-19 टीकाकरण प्रणाम पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तस्वीर होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कहा था कि बंगाल और अन्य चुनावी राज्यों में को-विन ऐप के जरिये प्राप्त किये जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रणाम पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी का तस्वीर होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया गया था।