50 लाख बच्चों को मुफ्त बाटी जाएगी कोरोना मेडिकल किट ।

कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयार : यूपी सरकार।

देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक़ दे दिया है । डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट ने लोंगो को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है । देश के 8 अलग अलग राज्यों में इससे संक्रमित मरीज मिले हैं । जिससे यूपी में भी इसका ख़तरा बढ़ गया है । हालांकि प्रदेश सरकार का कहना है कि वो इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

Screenshot 20210627 145338 Dailyhunt
thewebnews.in

इसी के तहत प्रदेश सरकार द्वारा आज सूबे में 50 लाख बच्चों को कोरोना मेडिकल किट दिया जायेगा । सभी जिलों में मेडिकल किट पहुंचा दी गई है तथा वितरण के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। करीब 72 हजार निगरानी समितियों की मदद से लक्षण युक्त बच्चों की पहचान शुरू कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि मेडिकल कीटों को बच्चों की आयु वर्ग के अनुसार चार भागों में बांटा गया है नवजात शिशु से 1 साल के बच्चों और 1से 5 साल के तक के बच्चों के लिए 2 पेरासिटामोल की शीशी 1 मल्टीविटामिन शीशी की और 2 ओआरएस के खोल रखे गए हैं ।

6 से 12 वर्ष और 13 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए किट में आठ पेरासिटामोल की टैबलेट , 7 मल्टीविटामिन के टैबलेट ,आइवरमेक्टिन छह मिली ग्राम की तीन गोली और दो पैकेट ओआरएस घोल रखा गया है। 

प्रदेश के सभी अस्पतालों को तीसरी लहर लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है । सरकार ने तीसरी लहर को उत्तर प्रदेश में फैलने से रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है ।

Table of Contents

Scroll to Top