जन सूचना अधिकारी का सेवरही में उड़ रहा मख़ौल;

खण्ड के ग्राम पंचायत खुदरा जिला कुशीनगर में जन सूचना अधिकार के तहत ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा वर्ष 2020 से खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी से मांगा जा रहा है।अब तक एक दर्जन प्रथर्ना पत्र दिया गया है।लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका है।

क्या है पूरा मामला?

उक्त बताते हुए ग्राम पंचायत खुदरा के निवासी प्रभुनाथ राय पुत्र कामेश्वरी राय ने बताया कि मैं 16 जून 2020 से ग्राम पंचायत में पक्के तथा कच्चे विकास कार्यों सहित आवास,शौचालय के संदर्भ में ब्यौरा मांग रहा हूँ ।उक्त आशय का लगातार खण्ड जनसूचना अधिकारी को प्राथर्ना पत्र दे रहा हूँ लेकिन कोई सूचना नही दिया जा रहा है।इस संदर्भ में वीडियो विवेकानंद मिश्रा से जानकारी लेने पर बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

इसी बात को लेकर जनता निराश बैठी है कि कब तक सूचना दिया जाएगा।

Table of Contents

Scroll to Top