अब केवल रविवार को रहेगी बंदी :यूपी

कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए शनिवार के साप्ताहिक बंदी को समाप्त किया गया : यूपी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले कम हो रहे है जिस कारण यूपी सरकार ने सप्ताह में छः दिन लॉकडाउन खोल दिया है । अब शनिवार को भी सभी दुकाने खुलेगी । सिर्फ रविवार को ही कर्फ्यू रहेगा ।

Screenshot 20210811 200252 Dailyhunt


यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया । इस आदेश अनुसार अब आम जन सोमवार से शनिवार सुबह छः बजे से रात के दस बजे तक आ जा सकते हैं । बाजार खुले रहेेेगे ।

सरकार ने अब भी कोरोना नियमों का जैसे मास्क , सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं । बता दे कि यूपी में पिछले 24 घंटे में आज 20नए मामले आये और 43 लोग ठीक होकर घर गए । अभी तक 16,85, 492 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं ।

लेकिन देश के 12 ऐसे भी राज्य है जहाँ कोरोना बढ़ रहा है । वैज्ञानिकों ने भी तीसरी लहर की चेतावनी दी है । ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही फिर से प्रलय को बुलावा दे सकती है । इसलिए हमें अब भी सावधान रहने की जरूरत है ।

Table of Contents

Scroll to Top