खुद के बहन की इज्ज़त बचाने वादा करते हैं और दूसरे की बहन को निर्वस्त्र करते हैं वाह रे समाज
पीलीभीत के बिसनपुर में किशोरी को निर्वस्त्र कर छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने युवकों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया । छेड़छाड़ की घटना 28 जून को हुई थी । किशोरी दलित परिवार से है ।
कोतवाली में दर्ज मुक़दमे ग्रामीण ने बताया कि विगत 28 जून को रात 11 बजे के लगभग गांव के ही महेंद्र राठौड़ , राहुल राठौड़ और एक अज्ञात व्यक्ति पीड़ित के घर में घुस गए । अंदर वह उसकी पत्नी और पोती (पीडिता) सो रही थी । उन तीनों में उसकी पत्नी के सर पर तमंचा रखकर शोर मचाने से मना किया । और 13 वर्ष की बच्ची को निर्वस्त्र कर उसके उसके साथ छेड़खानी करने लगे । महेंद्र ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की ।
शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए । तभी तीनों युवक वहाँँ से धमकी देते हुए भाग गए । जब पुलिस में मामला गया तो पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई । मजबूरन पीड़िता के परिवार वालोंं को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी । तब जाकर पुलिस ने तीनोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है ।
खैर बहुत ये कोई बड़ी खबर नहीं है ये ऐसी खबरें तो रोज आती रहती है । देश में हर 15 मिनट पर किसी ना किसी बेटी के साथ ऐसा होता ही है । एक और सही ।
अभी पुलिस उन युवकों की तलाश करेगी । उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा । लम्बी करवाई होगी । जब तक इंसाफ मिलेगा पीड़िता किशोरी से प्रौढ़ हो चुकी होगी । या ये भी हो सकता है जबरजस्ती डरा धमका कर सुलह करा दिया जाए । हमारे यहाँ कुछ भी हो सकता है ।
हम एक ओर भाई बहन के रिश्ते को हर वर्ष नया उत्साह देने के लिए ,उसमें नवीनता लाने के लिए , उसे मजबूत करने के लिए । रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मानते हैं । जिसमें भाई अपने बहन को आजीवन सुरक्षा का वचन देता । और दूसरी और वहींं भाई किसी और कि बहन के इज्ज़त के साथ खेलता है ।
कब बदले गी हमारी सोच, आखिर कब हम नारियों की अस्मिता का सम्मान करना सीखेंगे ? जो कहते हैं ये प्रकृति की देन है । उनसे हम ये पूछते हैं कि जिस शारीरिक बनावट को देखकर लोगों का मन बहकता है । वहीं शारीरिक बनावट तो उनकी बहन की भी होती है । तो दोनों के साथ ऐसा भेद भाव पुर्ण व्यवहार क्यों ? गलती प्रकृति की है या हमारे सोच की ?