ऊँची कूद में निषाद कुमार ने जीता रजत : टोक्यो पैराओलंपिक
निषाद कुमार ने टोक्यो में चल रहे पैराओलंपिक खेलों में देश के लिए खेलते हुए रजत पदक अपने नाम किया । उन्होंने ने पुरुषों के ऊँची कूद टी 47 इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता ।
निषाद ने इवेंट के फाइनल में 2.06 मीटर कूद लगाई । और इस साल के एशियन गेम्स रिकॉर्ड की बराबरी की । टोक्यो पैराओलंपिक में ये भारत का दूसरा रजत पदक है ।
बात दे कि कल भारत की 34 वर्षीय बेटी भाविना ने रजत पदक जीतकर टोक्यो पैराओलंपिक में भारत का खाता खोला था । इसी के साथ ही भाविना पैराओलंपिक टेबल टेनिस में सिल्वर पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयी ।
निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना गांव के रहने वाले हैं । उन्होंने टोक्यो पैराओलंपिक के शुरुआत से पहले बैंगलुरू के कोचिंग क्लब में कड़ी मेहनत की थी। पूरे गांव ने उनके जीत के लिए दुआ मांगी थी। गांव में खुशी का माहौल है ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टि्वट कर उन्हें बधाई दी । प्रधानमंत्री ने अपने टि्वट में लिखा की टोक्यो से एक और खुशी की खबर आयी है । निषाद कुमार ने पुरुषों के ऊँची कूद टी 47 में रजत पदक जीता । इससे मैं बेहद खुश हूं । वो उत्कृष्ट कौशल और कड़ी मेहनत के बल पर एक बेहतरीन एथलीट बने । उन्हें आज के लिए बहुत बहुत बधाई हो ।