अमित शाह और अमरिंदर सिंह की बैठक , कांग्रेस के  लिए खतरे की  घंटी ।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की गृहमंत्री के साथ मीटिंग

बीते कई दिनों से पंजाब में सियासी जंग जारी है । ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री के साथ  मीटिंग की । बैठक गृहमंत्री आवास पर हुई ।   करीब 50 मिनट तक दोनों  नेताओं ने बात की ।  बैठक का मुद्दा किसान आंदोलन और कृषि कानून बताया जा रहा है। 

n319800774c19decfe91e44c15781d8608711ebfdc19b1f030cffcdf9e988439c26fc9f13e
thewebnews.in


लेकिन सवाल ये उठता है कि अब कैप्टन पंजाब के  मुख्यमंत्री नहींं है ऐसे में उनका किसान आंदोलन पर दिल्ली जा कर गृहमंत्री से बात करना पूरी तरह अनौपचारिक है । इस लिए मौजूद हालात को देखते हुए  ये अटकलें तेज हो गयी है कि कैप्टन भाजपा में शामिल हो सकते हैं । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी यही चिंता जतायी है । सिब्बल ने कहा  एक – एक करके कॉंग्रेस के सभी नेता पार्टी छोड़  रहे हैं । जिससे संगठन कमजोर हो रहा है । अपने बयान में उन्होंने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए ।
खैर अमरिंदर सिंह ने दिल्ली दौरे को निजी दौरा बताया है ।

कैप्टन के आने से भाजपा को क्या होंगे फायदे

अगर  कैप्टन बीजेपी  में शामिल होते हैं तो भाजपा को बहुत लाभ होगा ।
1 किसान आंदोलन को खत्म करने में आसानी होगी ।
2 पंजाब में उन्हें एक बड़ा चेहरा मिल जाएगा ।
3 कांग्रेस का 4 से 5  प्रतिशत वोट कटेगा ।
4 साथ ही यूपी चुनाव में भी लाभ होगा ।

Table of Contents

Scroll to Top