ऐतिहासिक : देश में पहली बार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से एक साथ नवाजे जायेगे 11 खिलाड़ी
भारत के लिए यह पहला मौका है जब 11 खिलाड़ियों को एक साथ देश का सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार दिया जा रहा है । पिछली बार पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था । अपने खेल से देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया जाता है । इस बार इस पुरस्कार के लिए टोक्यो ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम चयनित किया गया है ।
कौन बनेंगे 2021 के खेल रत्न
2021 मेजर ध्यानचंद्र खेल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित खिलाड़ी हैं ।
1 नीरज चौपड़ा
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले स्टार जेवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा का नाम सबसे पहले हैं । नीरज जेवलिन थ्रो में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है।
2 रवि दहिया
रवि दहिया पहलवानी में भारत के लिए सिल्वर ओलंपिक मेडल जीतने वाले दूसरे पहलवान है । इससे पहले उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था ।
3 भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाने में गोलकीपर श्रीजेश की भूमिका को देखते हुए उन्हें खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि 41 साल बाद भारत ने हॉकी में ओलंपिक मेडल जीता है ।
4 लवलीना बोरगोहेन
ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की तीसरी महिला बॉक्सर लवलीना को भी मेजर ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाएगा । इस साल के टोक्यो ओलंपिक में लवलीना ने कांस्य पदक अपने नाम किया था ।
5 भारत के मेस्सी सुनील खत्री
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और भारत के मेसी कहे जाने वाले सुनील खत्री को भी सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । हाल ही में अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में खत्री ने पेले को पीछे छोड़ा था । खत्री ने 125 मैचों में 80 गोल किए हैं जोकि अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल आंद्रेस मेस्सी के 80 गोल के रिकॉर्ड के बराबर है ।
6 मिताली राज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को क्रिकेट में उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से नवाजा जाएगा । वनडे फॉर्मेट में मिताली सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं साथ ही दो दशकों से क्रिकेट खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं । महिला क्रिकेटर इंटरनेशनल मैचों में मिताली ने अब तक 10000 रन बनाए हैं तथा T20 में उन्होंने 2000 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});7 .पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और
8. कृष्णा नागर
टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत को स्वर्ण दिलाने वाले दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों प्रमोद भगत और कृष्णा नागर का सम्मान देश के सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार से होगा ।
9. निशानेबाज अवनी लेखरा और
10 . मनीष नरवाल
निशानेबाजी में भारत को स्वर्ण दिलाने वाली पैरा एथलीट अवनी लेखरा और मनीष नरवाल को भी मिलेगा भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान ।
11. सुमित आंतिल
टोक्यो पैरा ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीतने वाले सुमित आंतिल को भी मेजर ध्यानचंद्र खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा ।
बता दें कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने के बाद यह पहला मौका है जब खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार दिया जायेगा। इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से बदलकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रखा है ।