सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपनी कम्पनी का नाम बदल कर ‘मेटा’ कर दिया है. फ़ेसबुक के CEO मार्क ज़करबर्ग ने घोषणा की थी कि कम्पनी महज एक सोशल मीडिया कम्पनी से आगे बढ़कर “मेटावर्स कम्पनी” बनेगी
फाउंडर ज़करबर्ग ने एक मीटिंग के दौरान ये ऐलान किया किया. अब उस प्रकिया को पूरा कर लिया गया है और फेसबुक का नया नाम “मेटा” कर दिया गया है।