Mgkvp Varanasi: प्रशासन पर नही रहा विश्वास,छात्र पहुंचे हाईकोर्ट, पहली सुनवाई आज
Mgkvp Varanasi: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव स्थगित होने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है । छात्र संघ चुनाव स्थगित होने पर बुधवार का दिन भी आंदोलन भरा रहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mgkvp Varanasi) में आंदोलन कर रहे छात्रों में आक्रोश दिखाई दे रहा है,दिन में हंगामे का माहौल बना रहा। आंदोलन कर रहे छात्रों ने चक्काजाम और आंदोलन को बढ़ाने की दी प्रशासन को चेतावनी।

बुधवार के दिन 3 बजे अधिकारियों ने छात्र संघ चुनाव के मामले में अधिकारियों और छात्रों की बैठक बुलाई थी। जिसमें सामिल होने के लिए सैकड़ों छात्र सुबह से कैम्पस में बैठे थे, लेकिन शाम के 6 बज गए फिर भी कोई अधिकारी बात करने नहीं आया । ऐसे में आंदोलन कर रहे छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया, जिससे आंदोलन और आक्रतमक हो गया । वहीं छात्रों का एक गुट प्रशासन की तरफ से कोई भी सूचना न आने पर मंगलवार की रात हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के लिए प्रयागराज रवाना हो गए। हाईकोर्ट ने याचिका दायर करने के बाद ,मामले की पहली सुनवाई गुरुवार को रखी हैं।

अपना पछ रखने के लिए वीवी और सिविल प्रशासन को भी निर्देश दिया हैं।आंदोलन के चलते छात्रावास में रह रहे छात्रों को भी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है । छात्रावासो में जाने के लिए सिर्फ 3 नंबर गेट ही खुला है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास में बाहर के भी छात्र रहते है। उनके पास विद्यापीठ का कोई भी परिचय पत्र नही है। जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन ने छात्रों को आने जाने से रोक दिया, ऐसे में छात्र छात्रावास में ही फस गए है ।
आंदोलन के चलते 3 जनवरी 2022 के दीक्षांत समारोह की तैयारिया भी रोक दी गई है। हालाकि अभी भी दीक्षांत समारोह को स्थगित नही किया गया है। परिसर का माहौल ठीक न होने के कारण विश्विद्यालय को 24 दिसंबर तक बंद कर दिया गया हैं। वही 25 को क्रिसमस और 26 को रविवार है, जिसके चलते विश्विद्यालय 26 तक बंद रहेगा। जिससे दीक्षांत समारोह की तैयारियां भी बाधित हो गई हैं। आंदोलन कर रहे छात्रों ने आंदोलन को व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है । आज भूख हड़ताल करने की भी तैयारी है।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नामांकन होने के बाद चुनाव के प्रचार प्रसार में काफी पैसे खर्च हो गए हैं, ऐसे में स्टूडेंट इलेक्शन कराना जरूरी है। नहीं तो आंदोलन अपने चरम सीमा पर होगा। चीफ प्रॉक्टर काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर निरंजन सहाय का कहना है कि अब मामला तो हाईकोर्ट तक जा चुका है। उनका कहना है कि चुनाव स्थगित किया गया है, रद्द नहीं। हाई कोर्ट जो भी निर्देश देगी उसका पालन किया जाएगा। विवि प्रशासन भी चाहता है की छात्र संघ का चुनाव हो।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
इसे भी पढ़िए…रक्षा मंत्रालय द्वारा 351 वस्तुओ के आयात पर प्रतिबंध
- 22 ‘प्रतिस्पर्धी ब्रांडों’ के लिए मुंबई एप्पल स्टोर ज़ोन नो- गो क्षेत्र :
- वैज्ञानिकों को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में दुर्लभ पृथ्वी तत्वों के 15 बड़े भंडार मिले : Scientists find large deposits of 15 rare earth elements
- मेटा ने अपने एआई मॉडल की घोषणा की:Meta announces its AI model SAM :
- नैनोबॉट्स 2030 तक आपके शरीर में प्रवाहित होंगे:Nanobots
- खगोलविदों ने अंतरिक्ष में अब तक देखे गए सबसे सपाट विस्फोट की खोज की है :Flattest explosion ever seen in space