पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्रांसफर व पोस्टिंग की गड़बड़ी पर बोले मंत्री जितिन प्रसाद

पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्रांसफर व पोस्टिंग की गड़बड़ी पर पहली बार बोले मंत्री जितिन प्रसाद

यूपी में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की इस्तीफे की अफवाहों के बीच उनका बड़ा बयान आया है । जितिन प्रसाद ने कहा कि ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है ।अगर विभाग में अनियमितताएं है तो सरकार ठोस कदम उठाएगी ।जहां भ्रष्टाचार और गड़बड़ी होगी, वहां निष्पक्ष जांच और कार्यवाही होगी और बदलाव भी किए जाएंगे।

वही मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि नाराजगी की कोई बात नहीं है। रही बात राष्ट्रीय नेता से मिलने की तो वह हम कभी भी मिल सकते हैं ।

वही मंत्रियों की नाराजगी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की नसीहत– कहां विभाग में अपने स्टाफ पर आंख मूंदकर भरोसा न करें मिनिस्टर। दरअसल चर्चा है कि योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री खटीक और जितिन प्रसाद नाराज चल रहे हैं.।

पीडब्ल्यूडी विभाग में तबादलों में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों से कहा कि वह अपने दफ्तर और निजी स्टाफ पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। मंत्री इस बात पर जरूर ध्यान दें कि उनका स्टाफ क्या कर रहा है।

पीडब्ल्यूडी में ट्रांसफर में गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी अधिकारियो – कर्मचारियों समेत 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष व प्रमुख अभियंता मनोज कुमार गुप्ता ,प्रमुख अभियंता राकेश कुमार सक्सेना व वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर शैलेंद्र कुमार यादव ,प्रशासनिक अधिकारी पंकज दीक्षित, प्रधान सहायक व्यवस्थापक संजय कुमार चौरसिया को निलंबित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- बॉर्डर से 100 किमी अंदर बिना पर्यावरण मंजूरी के बन सकेंगे हाइवे

Table of Contents

Scroll to Top