लोकसभा चुनाव 2024: मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024: मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के तरफ से नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पटना में भाजपा मोर्चा की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र की अध्यक्षता की।

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू मिलकर 2024 से चुनाव लड़ेंगे और नरेंद्र मोदी होंगे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार। इसके साथ ही बिहार में जदयू के साथ पार्टी के गठबंधन पर भी चर्चा की गई।

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। हालाकि अमित शाह ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर काफी चर्चाएं भी की जा रही थी।

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि बीजेपी और जदयू 2024 मैं लोकसभा चुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे और इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी नेतृत्व में लड़ा जाएगा और वो फिर से प्रधानमंत्री होंगे।

Table of Contents

Scroll to Top