कॉमनवेल्थ खेलों के बाद ओलम्पिक में भी सामिल होगा क्रिकेट, आईओसी कर रही समीक्षा

ओलम्पिक में जल्द सामिल होगा क्रिकेट

कॉमनवेल्थ खेलों के बाद ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल करने की बात की जा रही है। आईओसी 2028 लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए समीक्षा कर रही है।

क्रिकेट को ओलम्पिक में सामिल करने पर लंबे समय से विचार विमर्श किया जा रहा है। लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक की आयोजन समिति और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपनी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया था।

आईसीसी द्वारा प्रस्तुति देने के बाद क्रिकेट को समीक्षा खेलों में शामिल कर लिया गया है। हालाकि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने को लेकर अंतिम निर्णय 2023 में आएगा। ICC और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रयासों से ही 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है।

इसके अलावा शामिल 8 अन्य खेल बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किकबॉक्सिंग, स्क्वैश, लाक्रोस और मोटरस्पोर्ट को समीक्षा खेलो में शामिल किया गया है। आईओसी ने इस साल के शुरू में कहा था कि लॉस एंजेलिस में 28 खेलों को शामिल किया जाएगा। जिनका फोकस युवाओं पर रहेगा, और यह देखना होगा कि कोन से नए खेल ओलंपिक में फिट बैठते है ।

मुंबई करेगा 2023 ओलंपिक की मेजबान

भारत को अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) के अगले सत्र की मेजबानी मिली है. साल 2023 में मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मीटिंग का आोयजन होगा। यह दूसरी बार होगा जब भारत ओलम्पिक खेलों को मेजबानी करेगा। इससे पहले 1983 में भारत ने आईओसी की मेजबानी की थी। आइए

कॉमनवेल्थ खेलों में क्रिकेट का आकर्षण सबसे जादा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का क्रेज और आकर्षण सबसे ज्यादा रहा है। हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ महिला क्रिकेट को ही सामिल गया है। लेकिन ओलंपिक में महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट को जोड़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट्स में खेलना खिलाडियों के लिए भी रोमांचकारी रहा।

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने काले कपडे़ में किया मंहगाई और बेरोजगारी का विरोध

Table of Contents

Scroll to Top