किसान पुत्र जगदीप धनखड़ देश के 14 वें उपराष्ट्रपति

346 वोट से जीते राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ , 11 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली :  देश में चल रहे उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के उमीदवार मार्गरेट अल्वा को कुल 346 वोटों से हराकर जीत हासिल की । जगदीप धनखड़ को  725 मतों  में से कुल 528 वोट मिले जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोटों से ही सन्तुष्ट होना पड़ा ।

dhankar 1659795109
Hindustan

कुल 780 में से 725 सांसदों ने ही मत डाला । तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही चुनाव से स्वयं को अलग कर लिया था । एसपी और शिवसेना के दो और बीएसपी एक सांसद ने मत का प्रयोग नहीं किया । जबकि टीएमसी के दो सांसदों ने पार्टी की नीति के विरुद्ध वोटिंग में हिस्सा लिया । 15 मत निरस्त कर दिए गए ।  प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले मतदान किया ।

वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू  का कार्यालय 11 अगस्त को समाप्त होगा । 11 को धनखड़ अपने पद की शपथ लेंगे ।

जगदीप धनखड़ के जीवन पर एक नजर

किसान पुत्र धनखड़ का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के छोटे से गांव किठाना में  15 मई 1951  में हुआ था । ये जाट परिवार से सम्बंधित है । इन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीएसी और एलएलबी की पढ़ाई की ।
1979 में  राजस्थान बार काउंसिल के वकील के रूप में काम किया । 1990 में राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बने।

ये पहली बार 1989 में जनता दल के टिकट से झुंझुनूं जिले से सांसद के रूप में चुनकर  लोकसभा पहुँचे और संसदीय कार्यमंत्री के रूप में काम किया । 1983 में अजमेर जिले के किशनगढ़ से राजस्थान विधानसभा चुनाव जीते । 2019 में इन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया । ये हमेशा प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता  बनर्जी से टक्कर के कारण चर्चा में बने रहे । वर्तमान में जगदीप धनखड़  राजस्थान से आने वाले देश के पहले उपराष्ट्रपति है ।

Table of Contents

Scroll to Top