एशिया कप 2022: रिजवान ने लगाया जीत का अर्धशतक, इंडिया को मिली 5 विकेट से शिकस्त

एशिया कप के सुपर 4 में मिली पाकिस्तान से हार

यूएई: दुबई में हो रहे एशिया कप 2022 के सुपर 4 में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया। जिसमें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रनो की पारी खेली।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गवाकर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर कर लक्ष्य हासिल किया ।

विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 182 रनो का लक्ष्य दिया। जिसमे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सबसे जादा 44 गेंदों में 60 रनो की पारी खेली। तो कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज के केएल राहुल ने 28 – 28 रन बनाए । इसके साथ ही भारत के तरफ से खेल रहे सभी गेंदबाजों को एक एक विकेट मिले ।

पाकिस्तान का प्रदर्शन

पाकिस्तान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 182 रन बनाकर जीत हासिल की। जिसमे मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। जिसमे छह चौके और दो छक्के सामिल है। साथ पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली । पाकिस्तान के गेंदबाजी की बात करे तो गेंदबाज सादाब खान ने दो विकेट और बाकी गेंदबाजों ने एक एक विकेट चटकाया।

download 1 1
मैच के दौरान शॉर्ट्स लगाते मोहम्मद रिजवान/ नवभारत टाइम्स

रवि बिश्नोई से छूटा कैच

पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 34 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे रवि बिश्नोई के हाथों आसिफ अली का कैछ छूटा। तब आसिफ खाता भी नहीं खोल सके थे। जीवनदान मिलने के बाद आसिफ ने आठ गेंदों में 16 रन बना डाले। इसके बाद आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन दे डाले।

रोमांच से भरा आखिरी ओवर

अब यह मुकाबला रोमांच से भरा हुआ था अब पाकिस्तान के टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में महज 7 रन चाहिए था। लास्ट ओवर में अर्शदीप सिंह बोल सौपी गई। पाकिस्तानी टीम ने पहले तीन गेंदों में पांच रन बना डाले। इसके बाद चौथे गेंद में अर्शदीप ने आसिफ अली को आउट किया।

अब आखिरी दो गेंदों में पाकिस्तान को दो रन चाहिए थे। इसके बाद 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दो रन लेकर जीत दर्ज की।

Table of Contents

Scroll to Top