वाराणसी सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वाधान में आरम्भिक दो दिवसीय इण्टर स्कूल फेस्टा का शुभारम्भ

आज दिनांक 10, अक्टूबर 2022 को सन्त अतुलानन्द काॅन्वेन्ट स्कूल, कोईराजपुर, हरहुआ, वाराणसी के विशाल प्रांगण में वाराणसी सहोदया स्कूल काॅप्लेक्स के तत्वाधान में आरम्भिक दो दिवसीय इण्टर स्कूल फेस्टा का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र कुमार (सेकेण्ड इन कमाण्ड, सशस्त्र सीमा बल) को सभी खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी गयी । तत्पश्चात खेल भावना के प्रति समर्पित पवित्र मशाल को विद्यालय के राष्ट्रीय पदक विजेताओं रिया सिंह, अवनीश शर्मा, श्रेयांश विक्रम सिंह एवं शिवांशु सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को सौंपा गया और उन्हें खेल भावना के वास्तविक कर्तव्य का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 नीलम सिंह जी द्वारा सभी सम्मानित विशिष्ट जन एवं टीम के सदस्यों का मुखर अभिनन्दन किया गया । इस समारोह में वाराणसी सहित मऊ, चन्दौली एवं अन्य जिलों से कुल 39 विद्यालयों से आये लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें बाॅस्केटबाल, टेबल-टेनिस, शतरंज, कैरम एवं बैडमिंटन जैसे इनडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में टीम चैम्पियनशिप की घोषणा की जायेगी । इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकदीर्घा में बैठे प्रत्येक व्यक्ति के मन को हर्ष एवं उल्लास से भर दिया ।इस उद्घाटन समारोह में श्री रंजन राॅय (अध्यक्ष वाराणसी सहोदया), श्री जोसेफ रिचर्ड (उपाध्यक्ष वाराणसी सहोदया) श्री रजनीश सिंह (स्पोर्टस् को-आर्डिनेटर) सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं विभिन्न खेलों के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच भी उपस्थित थे ।

संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी एवं निदेशिका डाॅ0 वन्दना सिंह जी ने निष्पक्ष खेल भावना द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य संवर्द्धन का महत्व बताया । श्री रंजन राॅय जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उन्हें वास्तविक नेतृत्व क्षमता विकसित करने एवं खेल के वास्तविक महत्व से अवगत कराया । मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य विशिष्ट जन ने स्वयं भी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करते हुए सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया । सम्पूर्ण कार्यक्रम फिजिकल एजुकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष श्री काशीनाथ सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ एवं संचालन श्री जीतेन्द्र पाण्डेय एवं सुश्री अराधना सिंह द्वारा किया गया । *डाॅ0 नीलम सिंह* (प्रधानाचार्या)

Table of Contents

Scroll to Top