सालोन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल के सालोन में “विजय संकल्प रैली” को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार का मतलब भ्रष्टाचार और स्वार्थ भरी राजनीति की गारंटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के सालोन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। मोदी ने कहा जो लोग खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं वही सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी होते हैं। ये लोग देश समाज और एकता को तोड़ने के लिए साजिशे रचते हैं। उन्होंने कहा हिमाचल की जनता जानती है कि कांग्रेस कि सरकार का मतलब भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य की राजनीति है।
प्रधानमंत्री ने कहा की हिमाचल राज्य को स्थायित्व देने वाली भाजपा सरकार की जरूरत है। स्थिर सरकार में विकास तेजी से होता है और जनता के प्रति सरकार की जवाबदेहि होती है।
हिमाचल में फिर बनेगी डबल इंजन सरकार
नरेंद्र मोदी ने कहा की जब 2014 में स्थिर केंद्र सरकार बनी तो देश में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी गई। जिसके परिणाम स्वरूप नक्सलवाद और आतंकवाद पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा की भाजपा का काम भी पक्का है और इरादा भी। कांग्रेस में अनिश्चितता,अनिर्णय और अराजकता है। मोदी ने जनता को बताया कि हिमाचल में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री ने हिमाचल से अपने संबंध के बारे में बताते हुए कहा की मैं देश-विदेश कहीं भी रहूं हिमांचल से मेरा लगाव बना रहता है। मैं हिमाचलवासियों के प्रेम और स्नेह का ऋण कभी नहीं चुका सकता, लेकिन मैं हिमाचल का विकास कर,लोगों की सेवा कर अपना दायित्व पूरा करना चाहता हूं।