क्या भारत को मिलेगी टी–20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
आईसीसी टी 20 क्रिकेट विस्व कप, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (icc) द्वारा आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसका पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। जिसमे भारत फाइनल मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 रनो से हराकर पहला टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबला हर में आयोजित की जाती है। अभी तक इसके 6 संस्करण हो चुके है, जिसमे भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, व श्रीलंका एक – एक बार वही वेस्ट इंडीज दो बार फाइनल जीत चुका है। यह जानकर हैरानी होगी की ऑस्ट्रेलिया अब तक एक भी आईसीसी टी–20 क्रिकेट विस्व कप नही जीती है। जबकि इस टीम ने 50 ओवर के प्रारूप में 5 आईसीसी विश्व कप जीते है।
इसका सातवा संस्करण 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होना था। लेकिन covid-19 के कारण इसे 2021 तक टालना पड़ा। अब इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर 2021 से व 15 नवंबर को इसका फाइनल मैच होगा। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी भारत को सौपी गई है। अप्रैल 2021 में आईसीसी ने कहा यदि भारत भयानक कोरोना महामारी के कारण टर्नामेंट की कराने में असमर्थ है तो अभी बैकअप योजनाएं अभी लागू है। वही बीसीसीआई ने भी इस बात की पुष्टि की है की अगर भारत में कोरोना महामारी जारी रहती है तो UAE की आकस्मित रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। हालाकि इस वर्ल्ड कप की मेजबानी पर आधिकारिक रूप से फैसला आना बाकी है।
एक नजर मैच फॉर्मेट पर
इस बार टी–20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। सबसे पहले ग्रुप स्टेज के मैच खेले जायेंगे फिर सुपर 12 के मैच खेला जाएगा, और फिर सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। आईसीसी टी 20 रैंकिंग की टॉप 8 टीमे ऑटोमैटिक सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। और फिर बाकी बची 8 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के मैच होंगे। ग्रुप स्टेज के टीमों को दो ग्रुप में बात दिया जाएगा। ए और बी जिसमे चार–चार टीमे होंगी जिसमे से चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लेंगी और फिर सुपर 12 को भी दो टीमों टीम 1 और 2 में बट दिया जाएगा, जिसम छ: -छ: टीमें होंगी। जिसमे से चार टीमें सेमी फाइनल और फाइनल खेलेंगे।
इस टी–20 वर्ल्ड कप में कुल 38 मैच खेले जायेंगे। जिसमे ग्रुप स्टेज में 12 मैच , सुपर 12 में 23 मैच व दो सेमी फाइनल और फाइनल खेला जाएगा।