देशभर में कोरोना मरीजों को संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के अध्यक्षता में 4 मई को परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी व इससे संबंधित सभी कॉलेजो अध्यनरत द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत और त्रितीय वर्ष के छात्रों को उत्तीर्ण किया जाएगा तथा स्नातकोत्तर व व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर सभी को प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है प्रोन्नत लिए जाने वाले सभी छात्रों को उनके पिछली परीक्षा में प्राप्त परिणामों के आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा जिसमें लगभग 25 हजार छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा
कोरोना के कारण रोकी गई थी सभी परीक्षा
विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में परीक्षाये 3 अप्रैल से शुरू हो चुकी थी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी परीक्षाये 31 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई अब विश्वविद्यालय प्रशासन को केवल स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षाये करनी होंगी