ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऑक्सीजन के लिये भारत को दिये 40 लाख रुपये…

ऑस्ट्रेलिया केे पूर्व तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली ने कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को 40 लाख रूपये की मदद करने की घोषणा की है |

ब्रेट ली ने कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की गंभीर समस्या से जूझ रही भारत को 40 लाख रूपये की मदद करने का फैसला किया है | उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी |

उन्होंने कहा, “मैं इस महामारी से लोगों को जूझते हुए देखकर काफी दुखी हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इस स्थिति में हूं कि कुछ हद तक अंतर पैदा कर सकूं और इसको ही ध्यान रखते हुए, मैं एक बीटीसी (लगभग 40 लाख रुपये) क्रिप्टो रिलीफ में दान करना चाहता हूं, जिससे देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद हो सके”…

ब्रेट ली ने कहा, “भारत हमेशा मेरे लिए दूसरे घर जैसा रहा है. मुझे यहां पर लोगों से पेशेवर करियर और संन्यास के बाद भी जो प्यार मिला है, उसके लिए मेरे दिल में एक ख़ास जगह है |”

और उन्होंने अपने हमवतन खिलाङी पैट कमिंस का आभार जताया, जिन्होंने पीएम केयर्स फंड में 37 लाख रूपये दान कर इस पहल की शुरूआत की |

Table of Contents

Scroll to Top