Barauni Refinery hadsa | रिफाइनरी सेंटर के एक यूनिट में आग लगने से 4 अधिकारी समेत 8 कर्मचारी घायल।
Barauni Refinery hadsa: दरअसल मामला बिहार के बेगूसराय स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का है। जिसे लोग बरौनी रिफाइनरी सेंटर के नाम से भी जानते हैं, यहां अलग-अलग पालियों में अलग-अलग यूनिट में तेल के रिफाइनरी का काम होता है।
यही का एक यूनिट जो करीब 1 महीने से बंद चल रहा था उसे 2 दिन पहले फिर से शुरू किया गया था इसी यूनिट mi1 में अधिकारियों समेत कुछ निम्न स्तर कर्मचारी कार्य कर रहे थे तभी यूनिट में खराबी होने से अफरा-तफरी मच गया ।
इसी खराबी को ठीक करने के प्रयास में 4 अधिकारी समेत 8 कर्मचारी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है हालांकि किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा होने से बच गया।
इसे भी पढ़िए…भूपेंद्र पटेल ने ली गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ।