उत्तर प्रदेश में बढ़ने लगे कोरोना मामले, कोविड प्रभावित राज्य घोषित Corona cases started increasing in Uttar Pradesh declared as covid-19 affected state

31 मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश, कोविड प्रभावित राज्य घोषित

कोविड प्रभावित राज्य: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है। यही कारण है की कोरोना महामारी को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई है। मंगलवार को लगभग पांच महीने बाद प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 80 नए केश सामने आए है। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है।

स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनयम 2020 की धारा 3 के तहत राज्यपाल ने इस बाबत पत्र को जारी कर दिया है। यह घोषणा 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगी।

इससे पहले मार्च 2019 में कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया गया था। खबर है कि सरकार एक दो दिन में इसके लिए दिसा निर्देश जारी करेगी। बता दे कि 25 दिसंबर से ही पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। मंगलवार को राज्य में 80 नए केश मिले है, जोकि सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना था। सोमवार को नए केश की संख्या 40 थी।

कोविड प्रभावित राज्य
The whether chanal

कोविड प्रभावित राज्य

सबसे जादा 28 मरीज नोएडा में मिले है। गाजियाबाद में 12, लखनऊ में 11, आगरा में 5 तथा मेरठ व मथुरा में 3 3 नए मामले सामने आए। इस दौरान 11 मरीज रिकवर भी हुए है, मुरादाबाद में 8 में केश मिले है, यहां 2 केश पहले से ही थे जिसे मिलाकर अब 10 एक्टिव केश है।

अपर मुख्य सचिव के अनुसार प्रदेश के 46 जिलों में कोरोना फैल चुका है, जबकि 29 जिलों में कोई सक्रिय मामले नही है। उन्होंने बताया की राज्य में अब तक 9 करोड़ 23 लाख 45 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में लगभग 2 लाख सैंपल की जांच की गई, जिसमे 80 लोगो को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दे की अभी तक उत्तर प्रदेश में 19 करोड़ 72 लाख 53 हजार 133 डोज लगाई जा चुकी है। इनमे से लगभग 13 करोड़ को पहली डोज व लगभग 7 करोड़ 9 लाख लोगो को दोनो डोज लगाई जा चुकी है।

भारत में कोरोना की स्थिति और कोविड प्रभावित राज्य

Screenshot 20211229 231347 1
web duniya

देश में कुल कोविड प्रभावित राज्य : भारत में ओमिक्रोन के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। जिससे केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की चिंताए बढ़ गई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू के साथ साथ कई प्रतिबंधों का एलान कर दिया है। बता दे की देश में सबसे जादा ओमिक्रोन के मामले 238 दिल्ली में है। महाराष्ट्र 167 दूसरे स्थान पर है जबकि गुजरात में 97 सक्रिय मरीज है। इसके अलावा राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, और तमिलनाडु में 45 मामले है। यानी अब तक पूरे देश में ओमिक्रोन संक्रमितो की संख्या 781 है।

Directorate of Medical & Health Services, Uttar Pradesh

इसे भी पढ़िएकेंद्र ने मंगलवार को दो और कोविड टीके और एक गोली को मंजूरी दी

Table of Contents

Scroll to Top