यूपी में कोरोना संक्रमितो की संख्या में कमी, कई शहरों का गिरा ग्राफ
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या में कमी देखने को मिली है। हालाकि 4.5 फीसदी से अधिक के दर से प्रतिदिन कोरोना संक्रमितो की संख्या में आ रही है। राहत की बात तो यह है कि पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमितो की संख्या में प्रतिदिन कमी देखने को मिल रही है। आप को बता दे की 30 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 310783 जबकि 10 अप्रैल को संक्रमित मरीजों की संख्या 225271 हो गई। वही पिछले 24 घंटे में 21331 नए मरीज मिले है जबकि 278 कोरोना मरीजों ने जान गवाई है। इसी दौरान 29709 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके है।
पहले के मुकाबले कम मिले संक्रमित
उत्तर प्रदेश के कई शहर ऐसे है, जहां प्रतिदिन संक्रमितो की संख्या में पहले के मुकाबले काफी कमी देखने को मिल रही है। जिसमे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज, व मुरादाबाद सहित आदि शहर भी सामिल है।इसी दौरान नौ मई को सबसे अधिक 4.7 फीसदी के दर से संक्रमित मरीज काम हुए, वही सबसे कम छ मई को एक फीसदी के दर से संक्रमित मरीज कम हुए।
यहां मिले 24 घंटे में अधिक संक्रमित
- मेरठ: 2269
- गौतमबुद्धनगर: 1026
- लखनऊ: 1274
- गोरखपुर: 1031
- सहारनपुर: 961
- वाराणसी: 864
- बरेली: 856।