IPL Phase 2: सनराइजेज हैदराबाद का खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
Corona’s entry in IPL Phase 2 , इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 14 के दूसरे चरण में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। खबर है की सनराजेज हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी- नटराजन का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजेज हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले के कुछ घंटे पहले हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी – नटराजन का कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नटराजन ने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है। हालाकि उनमें अभी तक कोरोना के कोई लक्षण नही है।
अच्छी बात यह रही की टीम के बाकी खिलाडियो का रिपोर्ट निगेटिव आया है, जिससे यह मुकाबला सफलतापूर्वक कराया गया। बाये हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन के साथ साथ उनके संपर्क में आए छह लोगो को भी क्वारंटाइन किया गया है। जिसमे भारतीय टीम से बाहर चल रहे साथी ऑलराउंडर विजय शंकर भी सामिल है। चिकित्सा टीम के अनुसार, विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट) अंजना वैनन (डॉक्टर), और पेरियासैमी गदेशन (नेट बॉलर) को नटराजन के संपर्क में आने बाद क्वारंटाइन किया गया है।
आईपीएल के मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी)के अनुसार, नटराजन को अब 10 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जायेगा, और परीक्षण में दो बार निगेटिव आने के बाद ही बायो बबल में उनकी वापसी होगी।
इससे पहले निगेटिव आए थे रिपोर्ट
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, यह अजीब है कि यहां पहुंचने के 11 दिन बाद नटराजन पॉजिटिव पाये गए। पहले पांच दिन में प्रोटोकॉल के तहत कराए गये टेस्ट में उनकी रिपोर्ट तीन बार निगेटिव आयी थी। और उन्होंने कहा, कि मुझे नही लगता की आईपीएल परिचालन टीम सनराइजेज हैदराबाद को इतनी इतनी देर से आने की अनुमति देनी चाहिए थी। देर से आने पर 14 दिन का कड़ा क्वारंटाइन होना चाहिए था।
हाल ही में हुई थी घुटने की सर्जरी
बाये हाथ के तेज गेदबाज टी- नतराजन को घुटने में चोट लगी थी और उसकी सर्जरी भी हुई थी। यह चोट उन्हें आस्ट्रेलिया के दौरे पर लगी थी। वह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में वापसी करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अप्रैल में आईपीएल के पहले चरण में उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए दो मुकाबले खेले थे।
इसे भी पढ़िए…..Utter Pradesh chunav-2022 : kon banega mukhyamantri | उत्तर प्रदेश चुनाव-2022 : कौन बनेगा मुख्यमंत्री
73 Views
Reporter Profile
Latest Entries
INDIA2022.09.14वाराणसी : प्रत्यंचा चढ़ाकर तोड़ा शिव धनुष, माता सीता से रचाया व्याह
INDIA2022.09.12ज्ञानवापी विवाद : फैसला आते ही बाबामय हुई काशी, कोर्ट में लगे ‘हर हर महादेव’ के नारे
INDIA2022.09.04एशिया कप 2022: रिजवान ने लगाया जीत का अर्धशतक, इंडिया को मिली 5 विकेट से शिकस्त
INDIA2022.09.03‘भारत जोड़ो’ नहीं ‘गाँधी परिवार बचाओ’ आंदोलन की हो रही शुरुआत : संबित पात्रा
Table of Contents