प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के सभी प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं. सीमाओं पर सख्ती हो या फिर कर्फ्यू लगाकर हालात पर काबू पाने का प्रयास कुल मिलाकर सफलता नही मिल पा रही. इस बीच राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 50000 के पार हो गयी है।दिन प्रतिदिन अनवरत मामले बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आज केंद्र से 2 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज़ मिली है।कल तक 120000 डोज़ मुहैया कराई जाएगी।